Friday, May 9, 2008

मित्र और मित्रघात

अजीब दुर्भाग्य है दुनिया का,
खोजकर्ताओ ने सब कुछ तो खोजा,
जीवन को सरल बनाने के लिए,
लेकिन एक चूक हुई भारी उनसे,
मित्रो को परखने वाला लिटमस पेपर बनाना भूल गए.
और यही चूक हमारे दार्शनिको ने भी की,
उन्होने भी ऐसा कोई फलसफा नहीं दिया,
की जिससे एक मित्र दूसरे मित्र से,
धोखा खाने से बच जाए .
प्रशांत

No comments: