Friday, July 2, 2010

झमेला मेंटर का /

बहुत दिनों से मै समझ नहीं पा रहा था एक शब्द का सही सही मतलब, यह शब्द अंग्रेज़ी भाषा का 'मेंटर' है / कई संभ्रांत और विद्वान जनों से मिलना हुआ इन दिनों, सभी ने दिया तो ढेर सारा उपदेश लेकिन माना नहीं की उपदेश दिए है, छूटते ही कहा की आपकी तो अच्छी मेंटरिंग हो गयी / मैं भारी चिंता में पड़ गया की यह क्या मुसीबत है मेंटरिंग / दिया तो उपदेश अच्छा काम करने के लिए, उकसाया की वंचितों की लड़ाई से पीछे न हटू मैं यह मेंटरिंग बीच में कहा से आ गया / याद आया जब विश्वविद्द्यालय में पढ़ा करता था तो 'मेंटल' नामक एक शब्द का उपयोग कूट शब्द की तरह हम लोग किया करते थे, फला तो मेंटल है / मेंटल माने शहरी जीवन में रचा - बसा नहीं है गवईपन है उसके व्यक्तित्व में / मेंटल और मेंटर में कोई सम्बन्ध तो नहीं है, या मेंटर मेंटल जैसा अधिक समझदार लोगो के बीच का कोई कूट शब्द है / इसे मेंटर और मेंटल के झोलमझेल में काफी समय जाया हुआ / फिर ख़याल आया की इन्टरनेट के पास तो हर सवालों के जवाब बिल जाते है तो मैंने भी अपनी मुसीबत इन्टरनेट के हवाले कर दिया / इन्टरनेट ने जो जवाब दिया उसे मै पूर्ण रूप से समझ तो नहीं पाया लेकिन इतना समझ पाया की मेंटर का मतलब अंग्रेज़ी के शब्द काउंसलर से मेल खाता है, काउन्सलर जो की सलाह देता है / मामला और गंभीर होता दिखा इसलिए यहाँ आ बैठा और अब आप सब प्रबुद्ध ब्लागबाजो से मदद चाहता हूँ मेंटर को समझाने में / कृपया जल्दी मदद पहुचाइयेगा /

6 comments:

Udan Tashtari said...

रहनुमा...जो राह बताये....

माधव( Madhav) said...

nice

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ said...

वैसे तो आपने 'प्रबुद्ध' ब्लोग्बाजो से ही पूछा है, फिर भी बता रहा हूँ........
मेंटर का मतलब है फ्रेंड, फिलोसफ़र, गाईड! समबडी हु ट्रेन्स यू टू ए हाईयर लेवल.......

हरकीरत ' हीर' said...

वाह....अपनी मुसीबात हमारे गले डाल आप तो मज़े ले रहे हो ........?
खैर एक जवाब तो आ गया .....आगे कुछ और इन्तजार करें ......

प्रशांत भगत said...

हरकीरत जी अगर मुसीबत आपके माथे नहीं डालता तो आपकी टिप्पणी यहाँ कैसी होती / शुक्रिया /

Unknown said...

मेटर का सही अर्थ तो संजू लाला ही बता सकता है ,
चाहे तो पूछ के देख लो ............